ग्वालियर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अपनी भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल बदलने का निर्णय किया है। इसे लेकर एक अधिसूचना भी जारी की गई है। यूपीएससी द्वारा इन दिनों सिविल सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू की प्रक्रिया का संचालन किया जा रहा था। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 इंटरव्यू का संचालन 3 अप्रैल तक किया जाना था, लेकिन अब कोरोना वायरस के इंटरव्यू प्रक्रिया को स्थगित किया जा रहा है।
संघ लोक सेवा आयोग ने स्थगित किया साक्षात्कार