ग्वालियर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी सीबीएसई ने सभी संबद्घ स्कूलों में पदस्थ शिक्षक-शिक्षिकाओं से इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पुरस्कार के लिए शिक्षक आगामी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। यह पुरस्कार शिक्षकों को तकनीक आधारित शिक्षण के जरिए प्रभावी और नवाचार शिक्षण के लिए दिया जाता है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से 91 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। नवोदय स्कूल, केवी, एमपी बोर्ड से जुड़े शासकीय स्कूलों के शिक्षक और सीबीएसई से संबद्घ स्कूल के शिक्षक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से शिक्षकों को यह पुरस्कार दिया जाता है। समग्र शिक्षा की ओर से चल रही इस योजना के तहत शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों को उल्लेखनीय योगदान के लिए पुरस्कार से नवाजा जाता है। इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के अधीन आने वाले स्कूलों के शिक्षक इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
स्कूल शिक्षकों से आईसीटी पुरस्कार के लिए मांगे आवेदन