दिल्ली का मरकज मामला / ट्विटर पर लगातार एक्टिव है माैलाना मोहम्मद साद, अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर


दिल्ली. (नीरज आर्या). निजामुद्दीन मरकज सेंटर के मौलाना मोहम्मद साद काे पुलिस तलाश रही है। क्राइम ब्रांच का दावा है कि वह अभी मौलाना तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं, मौलाना साद की ओर से यही कहा जा रहा है कि वह दिल्ली में एक घर के अंदर क्वारेंटाइन है। इस सबके बीच यह जानकारी सामने आई है कि मौलाना ट्विटर पर एक्टिव है। कुछ दिन पहले तक मौलाना 13 लोगों को फाॅलो कर रहा था, लेकिन कानूनी शिकंजे में फंसते ही उसने शुक्रवार को कुछ लोगों को अनफॉलाे कर दिया। इनमें एक अकाउंट पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई), राधा नामक महिला और एक विदेशी का है। उसके फॉलोवर्स की संख्या वर्तमान में 163 है।



मौलाना साद के नाम से चल रहे इस ट्विटर अकाउंट में उसकी तस्वीर लगी हुई है। एक लाइन का पंच भी है, जिसमें लिखा है, मन चाही जिंदगी को छोड़कर, रब चाही जिंदगी गुजारने का नाम दीन है। यह अकाउंट पिछले साल अक्टूबर से चल रहा है। इसमें कुल ट्टीट की संख्या 84 है। खास बात यह कि फॉलोइंग की लिस्ट में न तो देश के प्रधानमंत्री हैं और न राजनीति और खेल जगत की कोई अन्य हस्ती। -