नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हालांकि पिछली दिनों की तुलना में सोमवार को पॉजिटिव रिपोर्ट का आंकड़ा थोड़ा कम था। अभी दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पताल में 1026 मरीज भर्ती है। इसमें 498 मरीज कोरोना पॉजिटिव और 537 संदिग्ध मरीज है। इसमें 25 आईसीयू और 8 वेंटिलेटर पर हैं। 15 मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया है। एलएनजेपी अस्पताल में 102, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी में 85, जीटीबी में 28,डीडीयू में 36, बीएसए में 9, आरएमएल में 24, सफदरजंग में 25, एम्स झज्जर में 90 और निजी अस्पतालों में 99 मरीज भर्ती है।
दिल्ली सरकार की तरफ से सोमवार तक 8464 सैंपल जांच करने लिए गए। इसमें 6711 सैंपल की रिपोर्ट नेगिटव आई है। वहीं, 1228 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। अभी सिर्फ 525 रिपोर्ट ही कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं, दिल्ली सरकार के एनएनजेपी-जीबी पंत और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ही कोविड-19 मरीजों का इलाज होगा। सोमवार से दोनों अस्पताल ने कोविड-19 सेंटर के रूप में काम करना शुरू कर दिया। यहां पर भर्ती जनरल मरीज को दूसरे सरकारी और निजी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। इसमें से आधे मरीजों को शिफ्ट भी कर दिया गया है।
कोरोना के संपर्क में 3183 लोग क्वारंटाइन सेंटर में
कोरोना पीड़ित के संपर्क में आने वाले और विदेश से लौटे लोगों को क्वारेंटाइन करने के लिए दिल्ली में 19 जगह अलग-अलग इंतजाम किया गया है। इसमें 5 होटल में पेड क्वारेंटाइन की सुविधा भी शामिल है। सभी जगह कुल 3183 लोग क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं। इसमें से 260 पेड क्वारेंटाइन हैं।
करीब 18 हजार लोग होम क्वारेंटाइन किए गए
दिल्ली में विदेश ट्रेवलिंग और कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले करीब 18596 लोगों को 14 दिन तक होम क्वारंटीन रहने को कहा गया है। इसमें 17238 कोरोना पॉजिटिव से किसी ने किसी तरह संपर्क में आने वाले और 1358 लोग विदेश की ट्रेवलिंग हिस्ट्री वाले है।
दिलशाद गार्डन में काेरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरी गली सील की
दिलशाद गार्डन पॉकेट-2 के बाद अब दिलशाद कॉलोनी में भी एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया। कॉलोनी की एफ-पॉकेट की गली को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इस गली को निगम की तरफ सेनिटाइज भी करवाया गया है। जानकारी के अनुसार एफ-पॉकेट में रहने वाले एक व्यक्ति को तीन दिन पहले बुखार आया था। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और सैंपल जांच के लिए भेजा। रविवार को संबंधित व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। फिलहाल संक्रमित होने के कारण का पता नहीं चल पाया है। हालांकि बताया जा रहा है कि पीड़ित की बिल्डिंग में एक फ्लोर पर रहने वाला परिवार हाल ही दुबई से आया था। जिसे एक महीने से ज्यादा समय हो गया है।